किछौछा अंबेडकर नगर । विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम साहब सिमनानी रहमतुल्ला के दो दिवसी गुसल कार्यक्रम का ऐलान आगामी 16 और 17 तारीख को किया गया है इस संबंध में इंतजाम या कमेटी अध्यक्ष सैयद शाह अजीज अशरफ ने बताया कि परंपरा के अनुसार आस्था ने आलिया के मुख्य से ज्यादा नसीम सही है शाम मोहिउद्दीन अशरफ अशरफुल जिलानी ने यह ऐलान किया है कि 16 और 17 में को कार्यक्रम का आयोजन होगा 16 तारीख को दरगाह की सभी मस्जिदों में कुरान खानी होगी तथा बार नमाज ईशा को सहन पर एक अजीमो साल जलसे का आयोजन होगा जिसमें देश के मशहूर इस्लामी विद्वान शामिल होंगे तथा जलसे की समाप्ति के बाद मजरे मुकद्दस को केवड़ा जलवा गुलाब जल सहित अन्य खुशबूदार पदार्थ से धुल जाएगा इस मौके पर खानदान अशरफिया के लोग वहमुजावेर हमारा रहेंगे आपको बताते चले की दरगाह में वर्ष में तीन बड़े आयोजन होते हैं जिसमें मुख्य रूप से उसे कार्यक्रम तथा मेल अगेन जो कि अपनी निर्धारित तिथियां में आयोजित होता है लेकिन गुसल कार्यक्रम की तारीख का ऐलान मुख्य से ज्यादा मशीन करते हैं इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए मौजूदा से ज्यादा नसीम ने इस तारीख का ऐलान किया है जिसकी तैयारी अभी से ही इंतजाम या कमेटी के लोग की जान से लगे हैंताकि आने वाली जलीलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Post Views: 137