बस्ती। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति के नेतृत्व में नियमित योगाभ्यास का अभ्यास कर योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है, फल अनुसंधान परिसर में योग सप्ताह के चौथे दिन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग शिक्षक कुलदीप सिंह द्वारा कराया गया और लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की गई, योगाभ्यास कार्यक्रम में एसआरजी आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, एआरपी संघ जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला, राकेश प्रताप सिंह, अनिल पांडेय, संतोष पांडेय, मोहम्मद आरिफ, प्रदीप श्रीवास्तव, अरुण पांडेय, विनय चौधरी, एसबी सिंह, अनिल सिंह, विनय चौधरी, मनोज कुमार, अशोक कुमार यादव, मोहम्मद आरिफ, अभिनव कुमार सहित तमाम लोग शामिल रहे।