बस्ती 29 अप्रैल, क्या आप जानते है बस्ती में कितने दिनांक को मतदान होगा नही जानते है तो आइये जाने 25 मई को बस्ती जिले में मतदान होगा। हम लोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करें, क्या आप मतदान करने के लिए एक-दूसरे को प्रेरित नही करेंगे, प्रेरित करना चाहिए आप जानिये कि आज प्रथम दिन कितने प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा लेकिन उससे पहले आइये हम शपथ ले कि 25 मई को हम अपने बूथ पर समय से पहुंचकर अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। बस्ती लोकसभा क्षेत्र (61) में सामान्य निर्वाचन 2024 के छठवे चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार आठ प्रत्याशियों द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय से पर्चा खरीदा गया है।
सोमवार को अधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी देत हुए बताया है कि लोकसभा क्षेत्र (61) के आठ प्रत्याशियों द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद पर्चा खरीदा गया है जिसमें से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी द्वारा चार सेट, बहुजन समाजपार्टी (बसपा) के प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र द्वारा तीन सेट, राष्ट्रीय रामदेव मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी कृपा शंकर चौधरी द्वारा एक सेट, निर्दल प्रत्याशी ओमप्रकाश द्वारा एक सेट, निर्दल प्रत्याशी राम सुमेर द्वारा एक सेट, लोक पार्टी के प्रत्याशी पंकज दूबे द्वारा एक सेट, भारतीय सम्यक पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार द्वारा एक सेट तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी आर0 के0 गौतम द्वारा तीन सेट पर्चा खरीदा गया है। आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामाकंन नही किया गया है।