बेसिक के विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता कर शत प्रतिशत वोटिंग के लिए की गई अपील

बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को छात्रों के बीच में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई और उत्कृष्ट मेहंदी को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया गया, समस्त एआरपी शिक्षक संकुल के माध्यम से प्रतियोगिता में सम्मिलित बच्चों का डॉक्यूमेंटेशन किया गया, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आशीष कुमार श्रीवास्तव एस आर जी, अंगद प्रसाद पांडेय एस आर जी, राकेश पांडेय ए आर पी, जय प्रकाश श्रीवास्तव ए आर पी, कुलदीप सिंह जिला स्काउट मास्टर, दिव्यांश त्रिपाठी ने सहयोग प्रदान करते हुए क्रियान्वयन तथा सूचना संकलन मे योगदान दिया, मेहंदी प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय जोगिया राजकीय आदर्श विद्यालय नगर क्षेत्र कंपो. विद्यालय अहरा प्रा वि पुलिस लाइन कंपोजिट विद्यालय पडरी द्वितीय उच्च प्रा वि गोठवा, प्रा वि कोठली प्राथमिक विद्यालय उमरा खास, प्रा वि मुनियाओं प्रा वि इंदौली, प्रा वि तुरकौलिया, कंपोजिट विद्यालय कल्याणपुर, प्रा वि धर्मपुर उच्च प्रा विद्यालय हरिपुरा प्रा वि खरहरा जप्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहेरिया प्रा वि असियापार डियूहारी, प्रा वि मूडघाट कंपोजिट विद्यालय फेरसहन कंपोजिट विद्यालय सिकटिहवा उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर कंपोजिट विद्यालय ओडवारा, प्रा वि रुद्रपुर, प्रा वि आमचांदी उच्च प्रा वि केशवपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय परसोना पीएमश्री विद्यालय वेदपुर नचना, झरकटिया, गोभिया, पगार, सिंगारपुर, मझारी पश्चिम, प्रा वि केशवपुर फरेंदा सेंगर खैरा रौतापार बेलघाट दुबौली, बसडिलिया कुसुम और खदरा बेलाड़ी प्रा वि बेलवा किशनपुर बरहटा, बकैनिया दीप सहित तमाम विद्यालयों में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई और मतदान के लिए सभी को जागरूक किया गया, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज हुए इवेंट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कहा चुनाव तिथि 25 मई तक लगातार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल के अनुसार अलग अलग दिनों में अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर वोटिंग के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *