बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चार गांवो में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की हुई घटना में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है।बच्चो के विवाद को लेकर कोतवाली थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव में मुकेश कुमार की गांव के ही सुरेन्द्र उर्फ घन्नू, पीनक, अजय व मंजीत ने मिल कर पिटाई कर दी। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के परसा तकिया गांव में मकान निर्माण के विवाद को लेकर रुबी देवी को गांव के ही करन, गुंजा व पम्मी ने मिल कर पिटाई कर दी। इसी मामले में दूसरे पक्ष से सावित्री देवी ने दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। परसरापुर थानाक्षेत्र के कैथी में आपसी रंजिश को लेकर सोनू जयसवाल को गांव के ही प्रभाकर, सुधाकर, तुषार व प्रदुम ने मिल कर पिटाई कर दी। गौर थानांतर्गत सावडीह शुक्ल पुरवा में सुधाकर चौधरी के पिता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गांव के ही कृष्ण कुमार व कैलाशा के खिलाफ केस दर्ज कर घटना जांच पड़ताल आरम्भ कर दी गई है।