सौर ऊर्जा से संचालित होंगी प्रयागराज में 887 पानी की टंकियां

प्रयागराज – प्रयागराज में बिजली के फाल्ट की वजह से अब पेय जल आपूर्ति बाधित नहीं होगी। योगी सरकार की तरफ से  जल जीवन मिशन योजना के तहत शहर की  887 पानी की टंकियो को सौर ऊर्जा से संचालित करने के प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो गया है।

सौर ऊर्जा के उपभोग  को बढाने के लिए  प्रदेश की  योगी सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। सौर ऊर्जा का इस्तेमाल पेय जल आपूर्ति करने वाली पानी की टंकियों में भी अब होने जा रहा है। प्रयागराज  में 887 पानी की टंकियां को  सौर ऊर्जा से संचालित करने के योगी सरकार के  प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो गया है। प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया है कि प्रयागराज में पेय जल आपूर्ति करने वाली पानी की टंकियों को सौर ऊर्जा से संचालित करने के 1400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इसमें अमल किया जा रहा है। पेय जलापूर्ति करने वाली हर टंकी के लिए 30 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। ये सोलर पैनल सूर्य की रोशनी से ऊर्जा को अवशोषित करेंगे जिन्हें संग्रहित किया जाएगा। इससे शहर में दिन-रात कभी भी जलापूर्ति हो सकेगी।
जल जीवन मिशन योजना के तहत  सौर ऊर्जा से संचालित पानी की टंकियां शहर में बननी शुरू हो गई हैं। पानी की टंकियां सौर ऊर्जा से  संचालित होने से बिजली गुल हो जाने पर भी पेय जल आपूर्ति बाधित नहीं होगी। प्रयागराज शहर में हर महीने अमूमन 90 से अधिक फाल्ट फाइलों में दर्ज है जिनकी संख्या मई -जून की गर्मियों  में बढकर 113 पहुच गई है। सोलर का विकल्प आने के बाद अब शहर की जनता के सामने पेय जल आपूर्ति का संकट भी  खड़ा नहीं होगा। बिजली की खपत की भी बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *