शरीर के समस्त नस नाड़ियों को सक्रिय बनाता है योग – गरुण ध्वज पाण्डेय 

शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में योग प्रशिक्षण का अभ्यास कराते हुए – गरुण ध्वज पाण्डेय

बस्ती –  जिस प्रकार सूर्य सभी के लिए ऊर्जा का स्रोत है उसी प्रकार योग किसी जाति, देश व वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी मनुष्यों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। उक्त जानकारी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराते हुए योग प्रशिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि योग को अपनाने से जीवन में रोग का कोई स्थान नहीं रह जाता। इस अवसर पर डॉ प्रवेश कुमार संरक्षक पतंजलि योग समिति ने लोगों को अष्टांग योग एवं क्रियायोग के बारे में समझाया। इस अवसर पर जिला योग संयोजक डॉ नवीन सिंह व डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जिले मेे 14 ब्लाक व 4 तहसीलों को मिलाकर कुल 51 से अधिक स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया है। महिला प्रभारी कामना पाण्डेय ने कहा विश्व योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाइयों के साथ मिलकर बहनें भी योग शिविरों में महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग के लिए उन्हें प्रेरित कर रही हैं। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र आर्य के नेतृत्व में भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत के साथ इंडियन योग एसोसिएशन, विश्व संवाद परिषद के पदाधिकारियों ने जनसम्पर्क करके लोगों को योगाभ्यास कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए सपरिवार शिविर में आने का अनुरोध किया। डॉ शिवेन्द्र मोहन पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए योग को जन जन की आवश्यकता बताया। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि दिनांक 19 जून को प्रातः 5बजे एक योग जागरण यात्रा आर्य समाज गाँधी नगर बस्ती से प्रारम्भ होकर शिवहर्ष किसान पीजी कालेज प्रांगण में सम्पन्न होगी। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश चौधरी, संतोष पाण्डेय, शिवश्याम, संदीप भट्ट, गीता कुशवाहा, रश्मि, परवेज आलम मंसूरी, आभा चौधरी आदि ने साधकों को योगासन करने में सहायता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *