पीएम श्रीं विद्यालय मुसहा के बच्चो ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बस्ती, 27 अप्रैल। गौर विकास क्षेत्र के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम के बच्चों व अध्यापकों ने प्रधानाध्यापक रामसजन यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। विद्यालय से निकली रैली मुसहा, जलेबीगंज और बेलसड़ पहुंची, वापस आकर विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।

इस दौरान बच्चे मतदान को प्रेरित करने वाले नारे लगा रहे थे, जबकि अध्यापक अध्यापिकायें आम जनमानस को मतदान का महत्व बता रही थीं। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार और पुनीत कर्तव्य है। संविधान ने हमे वह शक्ति दी है कि हर पांच साल बाद हम अपने पसंद की सरकार चुनें। इस अवसर पर दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, फूलचंद यादव, विमला देवी, शंकराचार्य, विजय श्रीवास्तव, भानू यादव, रामजीत, रामबचन, कुन्नू देवी, दर्शना देवी, कुमकुम श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *