खुद को मंत्रालय का कर्मचारी बताकर ठगा 15 लाख रुपए,

अनुराग लक्ष्य, 27 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई लेकिन चोर उचक्के अभी भी हराम और हलाल का फर्क नहीं समझ पाए। आए दिन कहीं न कहीं नौकरी दिलाने के बहाने कुछ सीधे सादे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
एक ऐसा ही वाकया जल्द ही सामने आया, एक व्यक्ति खुद को मंत्रालय का कर्मचारी बताकर एक युवती से पंद्रह लाख रुपए ठग लिए। परिवहन विभाग में नौकरी दिलाने के बहाने उस वेयक्ती ने उक्त महिला को अपना शिकार बनाया।
इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस ने धोका धडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मासिक के रहने वाले 62 वर्सीय भूपेंद्र परदेशी की शिकायत पर हर्ष वर्धन उर्फ ओंकार पदघल मोल पाटिल और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस तरह के मामलात मुंबई ही नहीं वल्कि पूरे देश में ठगी कर रहे गिरोह कर रहे हैं जिससे सीधे सादे लोग इनकी जालसाजी का शिकार हो रहे हैं। परशाशन को मुस्तैद होनी की आवश्यकता है की इससे शिकार होने वाली जनता को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *