मानव कल्याणार्थ रामार्चा कथा व रामायण महोत्सव हुआ संपन्न

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम l अयोध्या धर्म की धरती अयोध्या में छोटी देवकाली स्थित सिद्ध पीठ राजगोपाल मंदिर में मानव कल्याणार्थ राम कथा व रामार्चा यज्ञ महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । राजगोपाल मंदिर के महंत सीताराम शरण के सानिध्य में अहमदाबाद गुजरात से सीताराम केडिया सा परिवार के साथ सिद्ध पीठ राजगोपाल मंदिर में आकर मानव कल्याणार्थ रामार्चा कथा व रामायण महोत्सव संपन्न कर वृहत भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें रामनगरी के वरिष्ठ संत महंत पहुंचकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए ।
राजगोपाल मंदिर के अधिकारी सर्वेश्वर दास ने बताया की सीताराम केडिया पूरे परिवार के साथ अहमदाबाद से आकर रामार्चा यज्ञ के साथ-साथ रामायण का कार्यक्रम संपन्न किया। इसमें हजारों संतों महंतों और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया साथ ही सीताराम केडिया द्वारा सभी को दक्षिण भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *