सबसे कम दिनों में परीक्षा सम्पन्न कराने , कॉपियों के मूल्यांकन और रिजल्ट जारी करने का बना रिकॉर्ड
प्रयागराज(आरएनएस)। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं । प्रयागराज स्थित बोर्ड के मुख्यालय में इसका ऐलान किया गया।
छात्राओं का रिजल्ट इस वर्ष भी छात्रों से बेहतर रहा है। ससम्मान परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के भी संकेत मिले हैं। प्रदेश सरकार के निर्देश पर अपनाई गई नई कार्यनीति के चलते बोर्ड ने परीक्षा संपन्न कराने, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने और रिजल्ट जारी करने को लेकर नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
यूपी बोर्ड के दसवी और 12 वीं के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा० महेन्द्र देव ने बताया कि यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में इस वर्ष 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटरमीडिएट में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं ।
हाईस्कूल में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 12,38,422 बालक तथा 12,23,604 बालिकाएं शामिल हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.40 है। सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.35 अधिक है। वहीं इण्टरमीडिए में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 10,43,289 बालक तथा 9,82,778 बालिकाएं हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.42 है। सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 10.64 अधिक है।
हाई स्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है वहीं इण्टरमीडिएट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत के साथ अव्वल स्थान हासिल किया है।