जौनपुर(आरएनएस)। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र रेहटी गांव में शुक्रवार की सुबह में एक वृद्ध ने अपनी सगी पोती के एक छोटी सी गलती पर अपना गुस्सा बहू के पर उतारा और ताबड़तोड़ लाठी डंडे से वार कर के उसका सिर फोड़ डाला। बताते है कि रेहटी गांव निवासी तेजू गौतम अपने पोती शिवानी के छोटी सी गलती पर मारने पीटने लगा कारण बस इतना ही था कि शिवानी से गलती से पानी का छींटा पड़ गया। बीच बचाव करने शिवानी कि मां हीरामनी और पिता जोगिंदर आयें तो हीरामनी के ससुर ने उल्टे ही शिवानी को छोड़कर अपनी बहू हीरामनी की लाठी व डंडे से जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह से वहां के ग्रामीणों ने हीरामनी को तेजू के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद हीरामनी अपने पति जोगिंदर के साथ अपने ससुर के खिलाफ थाने पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।