बस्ती। मंगलवार को न्यू इकरा पब्लिक स्कूल रहमतगंज गांधीनगर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । बच्चों ने आपस में गले मिलकर ईद मनाई सबको ईद मुबारक बोला और सेवइयां खाने के साथ समोसे और छोले का भी लुत्फ लिया । उनके चेहरोें पर ईद की मुस्कान थी।
इस मौके पर प्रबंधक डा. अजीज आलम एवं डायरेक्टर अयाज अहमद के द्वारा बच्चों को ईदी भी दी गई । कहा ईद का त्यौहार तीस दिन के रोजे रखने के बाद परवरदिगार की तरफ से उपहार है । ईद का असली संदेश आपसी भाई चारा बढ़ाना और देश प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना है । उन्होंने बच्चो से कहा त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मानना चाहिए । आपका मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपना और स्कूल के साथ-साथ देश का नाम रोशन करना होना चाहिए । इस मौके पर देश में अमन शांति और तरक्की के लिए दुआ भी की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंसिपल जेबा शाहीन, तस्लीम मैम, जैनब मैम, अजरा मैम,सनोवार मैम , राजिया सुल्ताना मैम, अयमन सर, नबीला मैम, अंबरी मैम, सफीना मैम,अफसाना मैम , कुटबुद्दीन सर ,हाफिज शहादत और हाफिज बदरे आलम मौजूद रहे।