बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कुछ स्थानों पर साड़ो का आतंक है आपको बताते चलें कि छावनी थाना अंतर्गत एक किसान पर एका एक साड ने हमला कर दिया और किसान बुरी तरह से घायल हो गया,यह घटना तुर्शी गांव की है राम यज्ञ 45 बर्ष रविवार को सांड ने उन पर हमला करके घायल कर दिया जब वह अपने गेहूं के खेत में काम करने गए तो अचानक खेत में पहुंचे सांड को हाकने लगे और सांड गुस्सा हो गया और घूम कर उन पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए आवाज़ सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह शोर मचाकर उनकी जान बचाई उनके पेट में चोट अधिक आई है ग्रामीणों ने लहूलुहान किसान को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएससी विक्रमजोत भेजा जहां पर उनका इलाज़ चल रहा है।