बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती में डा भीम राव अम्बेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर आज महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा *डा भीम राव अम्बेडकर : व्यक्तित्व एवं कृतित्व* विषय पर संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्ग दर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रघुवर पांडेय ने किया ,तत्पश्चात सभी उपस्थित शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया,
डॉ भीम राव अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए डा रघुवर पाण्डेय ने कहा कि युग प्रवर्तक थे बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर ,भारतीय समाज में फैली अनेक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाए और उन्हें दूर कराए,कमजोर और निर्बल वर्ग के उत्थान में डा अंबेडकर का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है,भारतीय लोक तंत्र की आधारशिला भारत का संविधान के निर्माण में बाबा साहब का अतुलनीय योगदान है,
इस अवसर पर डा सीमा सिंह और डॉ०स्मिता सिंह ने भी डॉ भीम राव अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला,
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधा त्रिपाठी ने किया,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ नूतन यादव, डॉ वीना सिंह, डॉ० सुहासिनी सिंह,प्रियंका सिंह नेहा श्रीवास्तव ,दुर्गेश गुप्ता,अरुण मणि त्रिपाठी, सूर्या उपाध्याय पूनम यादव व छात्राएं उपस्थित रहे,