बस्ती – उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर में बच्चों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने और आगामी चुनाव में अपने अभिभावकों को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से चुनावी प्रक्रिया द्वारा विद्यालय में आज दिनांक 13 अप्रैल 2024 को बाल संसद का गठन किया गया।
बाल संसद में प्रधानमंत्री पद के लिए कुल 4 बच्चों ने प्रत्याशी के रूप में बकायदा नामांकन किया। इसके लिए कई दिनों पूर्व से क्लास में ये प्रत्याशी प्रचार प्रसार भी किए। शनिवार को विद्यालय के सभी छात्रों ने अपनी पंसद के प्रत्याशी को वोट दिया, जिसमें सबसे अधिक 35 वोट पाकर 7वीं कक्षा के आदर्श को प्रधानमंत्री चुना गया।
कैबिनेट का हुआ विस्तार
आदर्श ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कैबिनेट का विस्तार किया। उन्होंने उप प्रधानमंत्री के रूप में अमित, शिक्षा मंत्री के रूप में स्नेहा मद्धेशिया
, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री शालिनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मोहम्मद सगीर, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री अनुज तथा जल एवं कृषि मंत्री के रूप में कृष्णा को मनोनीत किया। इस अवसर पर अनुसरना सिंह ने बताया कि स्कूल के सभी कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए बच्चों की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है। इनके अन्दर अगर अभी से अपने कर्तव्य के प्रति बोध हो जाए तो ये सब अपने जीवन में आगे जाकर जरूर कामयाब होंगे। इसी उद्देश्य से बाल संसद का गठन किया गया।
* डॉ अपराजिता मिश्रा ने दिलाई शपथ *
डॉ अपराजिता मिश्रा द्वारा सारे जीते हुए प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही उनको उनके पद और कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।