विंध्यवासिनी शक्ति पीठ के लिए 180 बसों का हो रहा संचालन

प्रयागराज आज से शक्ति पर्व  चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर शक्ति पीठों में मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है। प्रदेश सरकार के यूपी परिवहन विभाग ने अलग- अलग शहरों से मां के इन मंदिरों में भक्तों के पहुंचने के लिए  सहूलियत  दे रही है। प्रयागराज रोडवेज परिक्षेत्र में इसके लिए 180 बसें  चलाई जा रही हैं।
कुम्भ नगरी प्रयागराज से सटे  मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्रि में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी  परिवहन विभाग की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया है कि नवरात्रि में रोडवेज विंध्याचल के लिए 180 बसों का संचालन करेगी। इसमें निगम की और अनुबंधित बसें भी सम्मिलित हैं। उनका कहना है कि भक्तों को आवागमन में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए विभाग की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।  इन बसों के संचालन के साथ आवश्यकता पड़ी तो बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।
नवरात्रि के दौरान देश और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भक्त विंध्याचल धाम आते हैं । इन भक्तों की सहूलियत के लिए परिवहन विभाग इन बसों का संचालन कर रहा है। कुल 180 बसों का संचालन किया जा रहा है जिसमें निगम की और अनुबंधित बसें सम्मिलित हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक प्रयागराज क्षेत्र में कुल 115 बसों का संचालन विंध्याचल मेले के लिए किया जायेगा। इसमें मिर्जापुर जीरो रोड डिपो से 70 बसों का संचालन होगा। इसी तरह मिर्जापुर – वाराणसी मार्ग पर मिर्जापुर डिपो की 25,   मिर्जापुर -रॉबर्ट्स गंज मार्ग पर मिर्जापुर जीरो रोड डिपो से 20 बसें, मिर्जापुर- जौनपुर- आजमगढ रूट पर मिर्जापुर डिपो से 10 बसें , मिर्जापुर-घोरावल मार्ग पर मिर्जापुर डिपो की 05 और मिर्जापुर-हनुमना मार्ग पर मिर्जापुर डिपो की 05 बसों का संचालन होगा। प्रयागराज क्षेत्र की तरह वाराणसी क्षेत्र से भी 65 बसों का संचालन चैत्र नवरात्रि में किया जायेगा। इसमें वाराणसी डिपो से 40, जौनपुर से 15 और सोनभद्र से 10 बसें शामिल हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक इसके अलावा प्रयागराज और वाराणसी क्षेत्र के लिए 25-25 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी जिन्हे आवश्यकता के अनुसार मार्ग पर भेजा जाएगा। यात्रियों  की संख्या चेक करने के लिए अस्थाई चेक पोस्ट बनाया गया है‌ बसों की निगरानी करने के लिए अस्थाई कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *