रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
मगहर।सन्तकबीर निर्वाण स्थली मगहर के कबीर चौरा परिसर स्थित ताना बाना केंद्र में महंत विचारदास व रिलैक्सो डोम्स वेयर कंपनी के मालिक अब्दुलाह खान के नेतृत्व में रविवार को सर्व धर्म रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे।
रणविजय सिंह,,,अवधेश सिंह,,भारत मे विभिन्न धर्मों का दर्शन है।यह धरती भी अजब है।हमारी मूल आत्मा है विभिन्न धर्मों के बीच वैचारिक संघर्ष।अनूठा है देश भारत कि पूरी दुनिया ने स्वर्ग की कल्पना करते हुये कहा है कि अगर कहीं धरती पर स्वर्ग है तो वह भारत है।पहले यह ताकत हुआ करता था परंतु अब यह कमजोरी कहा जारहा है।सभी धर्मों की किताबों को पढ़ने के बाद यही पता चलता है कि सबका मालिक एक है।सर्वधर्म ही हमारी पूजा और ताकत थी।कबीर ने पूर्व की दुनिया और आधुनिक दुनिया के बीच भेद भाव को खत्म करना चाहते थे।पवन सबा ने कहा कि हमारे धर्मो में हमें अंदर से बाहर जोड़ने की जगह तोड़ने का कार्य किया जारहा है।जिसका उदाहरण पौराणिक कथाओं का उदाहरण दिया।जबकि धर्म जोड़ने के साथ आपसी प्रेम को बढ़ाता है।महंत विचारदास ने कहा कि जीवन को अच्छा बनायें, अच्छे विचार हों।रोजा में जो त्याग है उसमें वैमनस्यता,साम्प्रदायिकता,घृणा का परित्याग करें।एक ही आधार एक ही मार्ग है।
इस मौके पर नागा राय,मोतवल्ली खादिम हुसैन,सेवानिवृत्त शिक्षक रामशंकर यादव,धर्मेंद्र यादव,उदयनरायन राय,डाक्टर एके पांडेय,वैद्य रामसरन दास,तीर्थराज यादव,सिद्धराज,