संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के गड्ढे में मिली युवक की लाश,हत्या की आशंका

रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता

डुमरियागंज थाना के भरवठिया मुस्तहकम गांव के पश्चिमी पेंड़रियाजीत मार्ग के पास की घटना।

सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव के पश्चिम सड़क के गड्ढे में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिली।लाश की पहचान भवानीगंज थाना क्षेत्र के बिथरिया कला गांव निवासी बच्चाराम पुत्र जगराम यादव (35 साल)के रूप में हुई।परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।मौके पर पंहुंची डुमरियागंज पुलिस,अपर पुलिस अधीक्षक के साथ फारेंसिक टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई हैं।
जानकारी के मुताबिक भवानीगंज थाना क्षेत्र के बिथरिया कला गांव निवासी बच्चाराम (35साल) शनिवार को दोपहर करीब चार बजे अपने पत्नी संगीता को लेकर उसके मौसी के घर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बढ़या गांव प्रमात्मा यादव के घर श्रीमदभागवत कथा के भंडारा में छोड़ने गया था।बच्चाराम पत्नी को बढ़या छोड़कर अपने घर बिथरिया वापस आ गया।रात करीब आठ बजे बच्चा राम बढ़या श्रीमदभागवत कथा के भंडारे में भोजन करने की बात कह कर घर से निकला था,देर रात तक जब बच्चाराम वापस नही पंहुंचा तो परिजनों को लगा की वहीं रात में रूक गया होगा।रविवार की सुबह करीब छ:बजे लोग टहलने निकले तो देखा कि एक युवक की लाश भरवठिया मुस्तहकम गांव के पश्चिम बिथरिया पेड़रियाजीत मार्ग के बगल पूरब तरफ गड्ढे में पड़ा है।थोड़ी देर में पूरे क्षेत्र में लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी,मौके पर पंहुंचे परिजनों ने शव की पहचान मृतक बच्चाराम के रूप में किया।इसी बीच किसी ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया,मौके पर पंहुंची डुमरियागंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज मुकेश कुमार राय ने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।अभी कोई तहरीर नही मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *