नशा के सौदागर से भारी मात्रा में टैबलेट सहित मनोत्तेजक पदार्थ जब्त

कोरबा 07 अपे्रल नशीले पदार्थ का व्यापार करने वाले तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। साइबर सेल कोरबा की टीम को शहर में पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बरबसपुर बाइपास रोड उरगा क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीला, मनोत्तेजक पदार्थ रखकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहे है। इस पर साइबर सेल टीम एवं उरगा पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की। जहां एक व्यक्ति मिला, जांच के दौरान उसके पास से गाजरी कलर के थैली में अवैध नशीला, मनोत्तेजक पदार्थ पैकेट में मिला।
इस संबंध में उससे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया। उसकी निशानदेही पर दोनों साथियों को पकडऩे के लिए टीम रवाना हुई। संदेही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, पर उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। जांच करने पर उनके पास से टैबलेट बरामद किया गया। आरोपितों के कब्जे से अवैध नशीला, मनोत्तेजक पदार्थ भी जब्त किया गया। आरोपितों के विरूदध धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
००००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *