शार्ट सर्किट से रिहायसी झोपडी व नगदी  जल कर खाक

कुदरहा, बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के टेंगरिया राजा गांव में शनिवार की सुबह 6 बजे शार्ट सर्किट के चलते रिहायसी छप्पर जल कर राख हो गया। जिसमे रखा बारह हजार नगद व घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
     गांव निवासनी रामरती देवी पत्नी स्व प्रेमचंद्र गांव में सडक के किनारे झोपड़ी बना कर रहती थी। उसी में गुमटी रख दुकान चलती थी और तीन बच्चों का भरण पोषण करती थी। झोपड़ी के बगल विद्युत पोल पर लगे सेटअप बाक्स से शार्ट सर्किट होने से झोपडी में आग लग गया। झोपड़ी में रखा टीबी, बर्तन, मोबाइल, सिलाई मशीन, दुकान का सारा सामान व बारह हजार नगद सहित लाखों रुपये की सामान जल कर खाक हो गया।
     आग लगने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़िता के घर पहुंच कर हाल-चाल जाना। सांसद हरीश द्विवेदी की अगुवाई मे पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा व्रह्मदेव यादव देवा, भाजपा नेता प्रदीप पांडे, वीरेंद्र राजभर, डायरेक्टर अजय दुबे, श्रीराम राजभर ने पंहुच कर आर्थिक मदत कर प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *