धनोहरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा

रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी के 44 वे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने शिरकत की। एक शर्मा ने सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज और बाँसी विधानसभा में वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के हक में आयोजित दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर उनको सुनने के लिए भारी भीड़ भी जुटी । भारी भीड़ से गदगद दिखे मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश के योगी और केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए दोबारा से केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज भाजपा के सीनियर जनप्रतिनिधि जगदम्बिका पाल और और स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ इस बात की जमानत दे रही है कि यहां से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जो लोकसभा सीट सबसे ज्यादा मार्जिन से भाजपा जीतेगी उसमें डुमरियागंज लोकसभा की सीट एक होगी । उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार का भाजपा का नारा जरूर साकार होगा । इस मौके पर भाजपा सांसद और प्रत्याशी जगदम्बिका पाल, कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान व अन्य भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाईट-ए के शर्मा——नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *