बस्ती – जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने विभागवार लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा की। इसमें वाणिज्यकर व विद्युत विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि माइक्रोप्लान के अनुसार वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशित किया कि जिन नगरपंचायत को स्थापित हुए 05 वर्ष पूर्ण हो गये हो, ऐसे नगरपंचायतो से भी बिल बनकार जलकर टैक्स वसूल किया जाय।
जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम, मत्स्य कार्यकारी अधिकारी व वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि आपसी समन्वय से पट्टा आवंटन करना सुनिश्चित करे, जिससे मत्स्य पालन का कार्य समय से किया जा सकें। उन्होने आबकारी, खनन, परिवहन आदि विभगां की समीक्षा करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, एसडीएम विनोद कुमार पाण्डेय, गुलाब चन्द्र, शैलेश दुबे, अतुल आनन्द, एआरटीओ पंकज कुमार तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
———–