– पूर्व विधायक संजय प्रताप ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बस्ती। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गौर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुराचार और निर्मम हत्या मामले में पीड़ित परिवार को रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग किया है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय ने कहा है कि गौर थाने की पुलिस ने घटना स्थल की जांच किया औी वहा से मिले साक्ष्य के बाद आरोपी मोनू निषाद पुत्र राम चन्दर निषाद, राजन निषाद पुत्र नोखई निषाद एवं कुन्दन सिंह पुत्र अंजनी सिंह ग्राम बिरऊपुर, थाना गौर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं में पीड़िता, महिला व बालिकाओं को मदद देने के लिए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना संचालित की है। जिसमें महिला व बालिकाओं को आर्थिक रूप से सहायता दी जा रही है। इस योजना में जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में (3 से 10 लाख रूपये) का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में मृतका के पीड़ित परिजनों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत लाभान्वित कराया जाय।