अंतर्जनपदीय शातिर ट्रक चोरों के गैंग को सामान सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

रवि प्रकाश पाण्डेय 

सिद्धार्थनगर।थाना मोहाना, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद में हुई ट्रक चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय गैंग को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 01 अदद ट्रक, 01 अदद डीसीएम व 03 अदद ट्रकों के इंजन व पार्ट्स व चोरी हुई ट्रकों के बिक्री के 02 लाख 25 हजार रूपये बरामद किया गया ।

 

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई ट्रक चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना मोहाना,एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था । उक्त के संबंध में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में एस0ओ0जी0/सर्विलांस व मोहाना पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 14.06.2023 को मोहाना थाना क्षेत्रान्तर्गत सिकरी बाजार के पास ओबा माई बजरंग बली मंदिर के पास सयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना डुमरियागंज से हुई चोरी की एक ट्रक व घटना में प्रयुक्त एक डीसीएम व थाना इटवा, मोहाना में हुई चोरी के ट्रकों के कटे हुए इंजन व पार्ट्स के साथ 04 अभियुक्तों इकबाल, मुकीम, विनोद, मो0 कयूम को गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत चोरी हुई ट्रक के इंजन,टायर व पार्ट्स जनपद महराजगंज के कस्बा सोनौली में स्थित मो0 सफीक के कबाड़ की दुकान से बरामद किया गया तथा कबाड़ी सफीक व सहजाद को गिरफ्तार किया गया । चोरी की बरामदशुदा ट्रकों के संबंध में थाना जोगिया उदयपुर पर मु0अ0सं0- 45/2023 धारा 379, थाना डुमरियागंज पर मु0अ0सं0- 107/23 धारा 379, थाना मोहाना पर मु0अ0सं0-107/23 धारा 379 व थाना इटवा पर मु0अ0सं0 84/2023 धारा 379 पंजीकृत है, का सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है । 

 

गिरफ्तार अभियुक्तो में इकबाल पुत्र फेंकू निवासी ग्राम कोटवा, थौरी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी,मुकीम पुत्र फेंकू निवासी ग्राम कोटवा, थौरी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी,विनोद गुप्ता पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम सराय बगहा थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर, मो0 कयूम पुत्र सोहबत अली निवासी ग्राम पालनपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी, मो0 शफीक पुत्र करमदार निवासी कुनसेरवा थाना सोनौली जनपद महराजगंज, शहजाद पुत्र मो0 शफीक निवासी कुनसेरवा थाना सोनौली जनपद महराजगंज का निवासी है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है । हम लोग विभिन्न जिलों में अपने डीसीएम से जाकर रेकी करते है तथा रेकी के बाद सुनसान जगहों पर खड़े ट्रकों को एक विशेष प्रकार की चाभी से खोलकर चोरी कर भाग जाते है और ऐसे रास्तों का प्रयोग करते है जिस पर टोल प्लाजा न पड़े । हमलोगों ने काफी सोच समझ कर दूर के जिले सिद्धार्थनगर को चुना था जिससे पुलिस हम तक न पहुंच पाये । चोरी किये गये ट्रकों को मो0 कयूम कबाड़ी की दुकान पर बेच देते है । जिसे 02 दिवस के अन्दर काट कर अलग अलग कर बेच देते है तथा ट्रकों के कुछ ऐसे पार्टस जो नम्बरी होते है जिन्हे अपने प्रदेशों में बेचने पर पकड़े जाने का डर रहता है उन्हे मो0 शफीक कबाडी की मदद से नेपाल राष्ट्र में ले जाकर बेच देते है। बरामद ट्रक के संबंध में पूछताछ करने पर बताये कि यह ट्रक नई थी इसलिये इसे दूसरे रंग में रंगकर नंम्बर प्लेट बदलकर ऊचे दाम पर नेपाल के एक व्यापारी को बेचने के लिये ले जा रहे थे कि आज आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया । 

 

 *बरामदगी का विवरण*- 

01- 01अदद चोरी का ट्रक नं.- UP 51 AT 2339 (थाना डुमरियागंज से हुई चोरी का ट्रक)

02- 01 अदद डीसीएम रजि नं.- MH 46 BU 9809 (घटना में प्रयुक्त)

03- 02 लाख 25 हजार रूपये ट्रकों के बिक्री का पैसा ।

04- 02 अदद ट्रकों के इंजन

05- शीशा, बाडी के अवशेष, कम्बल टायर कलपूर्जे आदि 

06- 06 अदद एन्ड्रायड मोबाइल सेट 

07- 01 अदद मास्टर चाभी विशेष प्रकार की बरामद किया गया है।

 

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस टीम लगी हुई है।

 

शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना मोहाना,उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, उ0नि0 वीरेन्द्र यादव,तारकेश्वर पाण्डेय, सैय्यद वसी हैदर जैदी, अनिरूद्ध सिंह थाना मोहाना,मु0आ0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम, मु0आ0 अवनीश सिंह एस0ओ0जी0 टीम, मु0आ0 रमेश यादव एस0ओ0जी0 टीम, मु0आ0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम, आ0 वीरेन्द्र तिवारी एस0ओ0जी0 टीम, आ0 छविराज एस0ओ0जी0 टीम, मु0आ0 देवेश यादव, मु0आ0 विवेक मिश्रा, आ0 अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल, मु0 आरक्षी रविन्द्र सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र कुमार, आरक्षी सिद्धार्थ सिंह थाना मोहाना शामिल रहे।

 

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थगर द्वारा ₹25000/- नकद पुरस्कार दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *