प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगो को दिव्यांगजनों के अधिकार एवं नीतियों से सम्बंधित जानकारी हेतु किया गया जागरूक

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज संस्थान अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति मण्डल अयोध्या द्वारा संचालित मन्द बुद्धि मूक बधिर विद्यालय तुलसीनगर अयोध्या ने प्रचार प्रसार कार्यक्रम के तहत पूराबाजार स्थित पं विजयराम सरस्वती शिशु कुंज संस्थान में जाकर वहाँ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें वहाँ के बच्चों एवं अभिवावकों को दिव्यांगजनों के अधिकारों से अवगत कराया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नीतियों योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई कि कैसे हमारा एक छोटा सा प्रयास दिव्यांगजन हेतु वरदान साबित हो सकता है, कैसे हम उनकी मदद करके उनको उनके अधिकार दिला सकते है और समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकते है एवम सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का पूरा लाभ उन तक कैसे पहुँचे आदि दिव्यांगजन सम्बन्धित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।वहां के बच्चों एवं अभिभावकों को दिव्यांगों के रोजगार से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया कि कैसे रोजगार परक प्रशिक्षण लेकर वो अपना जीवन यापन कर सकते है और किसी पर आश्रित न होकर खुद अपने पैरों पर खड़े होकर समाज की मुख्य धारा के साथ चल सकते है इस अवसर पर पं विजयराम सरस्वती शिशु कुंज के प्रधानाचार्य महोदय ने संस्थान के प्रबंधक डॉ प्रदीप तिवारी जी का स्वागत सम्मान किया । उक्त विद्यालय के सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग दिया । और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देते रहेंगे इस आश्वस्त भी किया । इस अवसर पर प्रधानचार्य अंकित मिश्र , सुरेंद्र मिश्र, अभय द्विवेदी , दिनेश राय , शरद तिवारी , सरिता शर्मा , रानी श्रीवास्तव संदीप , सचिन आदि सभी लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *