*पैसे लेकर राम लला का दर्शन कराने के खेल पर फिर बोले चंपत राय*
*अयोध्या। रामलला के दर्शन को लेकर हो रही राम भक्तों से अवैध वसूली पर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने जारी किया वीडियो बयान*
कहा इस मामले का होगा तभी खुलासा जब पुलिस और गुप्तचर विभाग लिप्त लोगों पर करेगी कार्रवाई।
*राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान*
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बालक रूप में राम लला की होती है सेवा।
*राम लला की प्रतिमा है जीवंत रूप में विराजमान,राम लला के परिसर में विराजमान राम लला का प्रतिदिन सवा लाख से डेढ़ लाख राम भक्त कर रहे हैं रामलला का दर्शन*
दिन भर में 14 घंटे राम भक्तों को रामलला का दर्शन हो रहा है उपलब्ध।
*राम मंदिर में पैसा लेकर टाइम स्लॉट देकर दर्शन की नहीं है व्यवस्था*
राम भक्तों के साथ रामनगरी में हो रही है कुछ दुर्घटनाएं जिसकी मिली है सूचना।
*सच्चाई का पता लगेगा तभी जब पुलिस और गुप्तचर विभाग ऐसे लोगों पर करेगा कार्रवाई*
राम भक्तों से किया अपील, अगर कोई व्यक्ति पैसा लेकर दर्शन करा रहा है तो समझ ले कि आपके साथ हो रही है धोखाधडी, राम मंदिर ट्रस्ट का इस धोखाधड़ी पैसे के लेनदेन से नहीं है कोई संबंध।
*सामान्य दर्शन में लाइन में लगा कर दर्शन करने वाले राम भक्तों को होते हैं राम लला के सुगम दर्शन*
लगभग 10 मिनट तक रामलला का दर्शन कतार बद्ध राम भक्तों को सामान्य दर्शन में है मिलता।
*लगभग 150 फीट दूर से होने लगता है रामलला का दर्शन*
अत्यधिक भीड़ होने के पश्चात भी ज्यादा से ज्यादा सवा घंटे में रामलला के हो जाते हैं सुगम दर्शन।
मोबाइल और जूता दूर रखकर आने वाले को प्रवेश से बाहर निकलने तक की अवधि और भी हो जाएगी कम फास्ट ट्रैक लेन से कर सकेंगे दर्शन
प्रातः 7:00 बजे और रात्रि को 8:00 के बाद दर्शन और भी हो जाएगा सुगंम दर्शन पैदल आने-जाने में मात्र एक से सवा किलोमीटर तक का करना पड़ता है सफर।*रामलला के दर्शन को लेकर किया चपत राय ने अपील, दर्शन में आने वाले श्रद्धालु न दें किसी तरह का पैसा,देना ही चाहते हैं पैसा तो दर्शन के नाम पर पैसा देकर समाज में ना करें बुराई पैदा गरीबों को दे भोजन करें मदद*
बीते दिनों भी राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने दिया था बड़ा बयान चंपत राय के परिचित से राम लला के दर्शन के दरमियान ले लिया गया था 2000 का शुल्क।पुलिस ने मात्र कुछ सुरक्षा बलों पर कार्रवाई करके इति श्री कर दिया।