स्वतंत्र लेखन मंच अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम के सौजन्य से आयोजित इंद्रधनुषी फागोत्सव का शुभारंभ 18 मार्च से हुआ तथा 24 मार्च को शाम 8 बजे मंच की संयोजिका,संचालिका एवं अध्यक्षा डॉ दवीना अमर ठकराल की जीवन्त समीक्षात्मक अभिव्यक्ति के साथ सोल्लास संपन्न हुआ।
इस एक सप्ताह में इंद्रधनुष के सात रंगों लाल बैंगनी जामुनी, हरा, पीला, नारंगी, नीला तथा श्वेत रंगों पर दोहा छंद के माध्यम से दैनिक सृजन किया गया। मंच से जुड़े रचनाकारों ने अपनी लेखनी से इन रंगों पर खूबसूरत अंदाज़ में दोहा रचना तथा उसी रंग के परिधान में अपने छायाचित्र भेज कर मंच को सतरंगी छटा से ओत प्रोत कर दिया। मंच के संस्थापक डॉ विनोद वर्मा दुर्गेश एवं अध्यक्षा डॉ दवीना अमर ठकराल के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में दोहा छंद सीखने सिखाने का अद्भुत आयोजन किया गया। प्रथम दिवस से लेकर अंतिम दिवस तक 63 रचनाकारों ने अपनी रचना धर्मिता को बखूबी निभाया तथा अपने भाव अपने लेखन में पिरोकर पटल पर रखा। सभी रचनाकारों का लेखन वंदनीय तथा श्लाघनीय है। फलतः 42 सक्रिय व समर्पित प्रत्येक रंग पर सृजन करने वाले रचनाकारों को @इंद्रधनुषी फागोत्सव सम्मान” से सम्मानित किया गया।
मंच सदैव से ही नए नए विषय तथा आयोजन के माध्यम से अपने रचनाकारों को लेखन के लिए प्रेरित तथा प्रोत्साहित करता रहता है और सभी सम्मानित रचनाकार भी मंच को अपनी लेखनी से सजाते रहते हैं। अध्यक्षा ने सभी रचनाकारों तथा साहित्य सेवियों को हृदय से आभार व कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्रतिदिन के मंच संचालक, पोस्टर कोलॉज निर्मात्री समिति तथा अन्य सहयोगियों का ह्रदयतल से आभार व्यक्त किया। अध्यक्षा डॉ दवीना अमर ठकराल ने शीघ्र ही नवरात्र में नये आयोजन के साथ उपस्थित होने का संकल्प व आश्वासन दिया।