बस्ती 26 मार्च उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के महिला थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के संबंध में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है इस संबंध में पीड़िता के तहरीर पर दहेज में₹500000 मांगना और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है पुलिस ने बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र के देवाडीहा निवासी संदीप, घरवरन, सोना देवी, प्रवीण, और प्रीति पत्नी प्रदीप को नाम जद किया है। पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है।