बस्ती 24 मार्च रंगो और उल्लास के पर्व होली के पूर्व दिवस पर बस्ती में कारवाँ फाउण्डेशन के सदस्यों ने सचिव अर्पण श्रीवास्तव चंदन के संयोजन में बस्ती वृद्धाश्रम पर पहुँचकर वृद्धों के संग होली का त्यौहार मनाया
वृद्धाश्रम पर सभी ने एक साथ मिलकर अबीर गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया। फल, मिष्ठान, अबीर और गुलाल का वितरण भी किया गया साथ ही साथ संस्था द्वारा बस्ती के विभिन्न स्थानों पर गरीब बच्चों को पिचकारी, गुलाल, रंग वितरित किए गए।
संस्थापक/अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि वृद्धाश्रम में दिनों दिन बढ़ती संख्या दुखद है हमारे देश में संगठित परिवार रहने की परंपरा चली आ रही है परंतु वर्तमान परिवेश में हालात ऐसे विकराल होते जा रहे हैं कि यहाँ भी वृद्धाश्रमों को संचालित करने की आवश्यकता पड़ने लगी है इसीलिए सभी से गुजारिश की कि छोटे-मोटे कार्यक्रमों के माध्यम से अपने खुशियों में वृद्ध जनों को भी शामिल करना चाहिए क्योंकि यह त्यौहार एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है
इस मौके पर रिंशु सिंह लल्ला, अखण्ड प्रताप सिंह, अंश तिवारी, श्याम, प्रतीक, रितिक, देवांश शुक्ला, सचिन, वीरेंद्र, अमर सहित तमाम युवा मौजूद रहे