महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम । भगवान प्रभु श्रीराम की धर्म नगरी अयोध्या में आज संतो महंतो ने आज परम पूज्य श्री संजय दास जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष संकट मोचन सेना के नेतृत्व में आज होली मिलन समारोह के साथ रंग, अबीर, गुलाल के मिलन करते हुए जुलूस निकाला गया । सभी संतो महंतो को
को रंगभरी एकादशी की खूब ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएँ l जुलूस कानेतृत्व कर रहे संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य श्री संजय दास जी महाराज के साथ संतो ने जय श्री राम, जय श्री राम, संकट मोचन जय हनुमान जी के जयकारों के साथ सभी संतो महंतो को रंगभरी एकादशी की खूब ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई l इस अवसर पर उत्तराधिकारी- धर्म सम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज सहित सैकड़ो सन्त मौजूद रहे ।