बस्ती – महिला पी जी कॉलेज बस्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में आज प्रथम सत्र में साक्षरता पर कार्यक्रम अधिकारी डा रघुवर पाण्डेय के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान चलाया गया ,द्वितीय सत्र , बौद्धिक सत्र में महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी व विशिष्ट अतिथि डॉ सीमा सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया, तत्पश्चात छात्राओं ने दीप मंत्र,सरस्वती वंदना, व स्वागत गीत प्रस्तुत किया,
मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण है, सरकार भी महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप शिक्षा प्रदान करना हमारा प्रयास रहता है जिससे छात्राओं के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास हो सके,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।
विशिष्ट अतिथि डॉ सीमा सिंह ने कहा कि शिक्षा से महिलाओं में स्वावलंबन विकसित होगा,जिससे उनका सामाजिक ,आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में सशक्तिकरण होगा ।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डा प्रियंका मिश्र,एवं नेहा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ रुचि श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, डॉ संतोष यदुवंशी, डॉ कमलेश पाण्डेय,अरुण मणि त्रिपाठी,गिरिजा नंद राव,महाविद्यालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्या उपाध्याय,सहित महाविद्यालय की छात्राए उपस्थित रही ।