मधुमक्खियो के हमले से मची भगदड़, दो मासूम सहित एक महिला घायल
बछरावां ,रायबरेली(आरएनएस)।मोन गांव स्थित ओरी दास बाबा मेले प्रांगण में अचानक मधुमक्खियो के हमले से भगदड़ मच गई। लोगों ने भाग कर अपनी अपनी जान बचाई। हमले में दो मासूम बच्चों सहित एक महिला घायल हो गई।
महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मोन में ओरी दास बाबा के प्रांगण में, भव्य मेले का आयोजन चल रहा है। मेले में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। मंदिर के पास स्थित एक पेड़ में मधुमक्खियां का छत्ता लगा हुआ था। थाना बछरावां थाना क्षेत्र ग्राम सरैया निवासी शिवकुमार अपने बच्चों का मुंडन करने के लिए मंदिर में गए हुए थे। अचानक मधुमक्खियां उड़ने लगी, मधुमक्खियो को देख मेले में भगदड़ मच गई। मुंडन करवाने गए बच्चों में बंदना पुत्री शिवकुमार 3 वर्ष एवं एकांश पुत्र शिवकुमार बच्चों की मां तेजवती पत्नी शिवकुमार मधुमक्खियो ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया और इधर-उधर भाग कर किसी तरह जान बचाई। परंतु तीनों को मधुमक्खियां ने जमकर काटा, आसपास के लोगों के द्वारा आग जलाकर बचाया गया। घायलों को बछरावा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है।