बस्ती। बीएसए डॉ इन्द्रजीत प्रजापति ने यू-डायस पोर्टल पर बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित विद्यालयों का छात्र प्रोफाइल पूर्ण न होने के कारण जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों का वेतन कार्य पूर्ण होने तक रोक दिया है। बीएसए ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का विवरण यू-डायस पोर्टल पर अपडेटध्फीड किया जाना है परन्तु कई बार पत्राचार करने, व्हाट्सएप के माध्यम से एवं समय-समय पर समीक्षा के समय भी सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को छात्रवार विवरण पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद जनपद का फीडिंग मात्र 69.56 प्रतिशत है जबकि माध्यमिक स्तर पर 78 प्रतिशत है। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके आदेशित किया है कि 3 दिवस के अन्दर अवशेष विद्यालयों का छात्र डाटा पोर्टल पर फीड करना सुनिश्चित करें एवं कार्य पूर्ण होने तक वेतन बाधित रहेगा।