सड़क दुर्घटना में मृतक पुलिस कर्मी के परिजनों को भारतीय स्टेट बैंक ने 30 लाख का किया भुगतान

बस्ती – भारतीय स्टेट बैंक ने पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत 30 लाख का किया भुगतान,बताते चले कि संदीप यादव निवासी कप्तानगंज जो कि यूपी पुलिस में कार्यरत थे का “पुलिस सैलरी पैकेज” के अंतर्गत एक बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक कप्तानगंज में खुला था। जिनकी दिनांक 28, 2,2021 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई । स्वर्गीय श्री संदीप यादव ने अपने इस पुलिस सैलरी पैकेज खाते में अपने भाई रंजीत यादव को नॉमिनी बनाया था । इनके भाई द्वारा दिनांक 15.07.2023 को क्लेम संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने पर रुपए 30 लाख की क्षतिपूर्ति राशि/ क्लेम सेटल किया गया। आज दिनांक 14. 3.2024 को श्री आर के भारद्वाज आईजी पुलिस बस्ती महोदय द्वारा श्री आशुतोष रंजन क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्र पंचम एवं श्री अविनाश शुक्ला शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक कप्तानगंज शाखा की उपस्थिति में स्वर्गीय श्री संदीप यादव के नॉमिनी श्री रनजीत यादव को रुपया 30 लाख की क्लेम राशि का भुगतान किया गया । श्री रंजन ने समस्त पुलिसकर्मियों से अनुरोध किया कि वह लोग इस योजना अंतर्गत अधिक से अधिक खाते भारतीय स्टेट बैंक में खुलवाए जिससे कि किसी भी आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में परिवार को सहायता राशि प्राप्त हो सके ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *