निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 156 का उपचार

बस्ती । सोमवार को  मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अन्नपूर्णा रसोई पुरानी बस्ती के प्रांगण में किया     गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अन्नपूर्णा रसोई के प्रबंधक समाजसेवी एवं  पत्रकार राघवेंद्र मिश्र पट्टू द्वारा किया गया । उद्घाटन अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के अध्यक्ष अच्यूत अग्रवाल एवं सचिव  एल. के.  पाण्डेय ने स्वास्थ्य शिविर के बारे में लोगों से चर्चा कर बताया कि आम जनमानस को मेदांता जैसे बेहतर चिकित्सा संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ बस्ती जनपद के लोगो को मिल सके इसी  उद्देश्य से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ।
मेदांता हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा 156 लोगों का उपचार किया गया।  ज्यादातर मरीज शुगर बीपी एवं हार्ट के रहे । शिविर में आने वाले सभी मरीजों का बीपी शुगर आदि का जांच कर डॉक्टरों की टीम द्वारा  उपचार किया गया।  कार्यक्रम में 12 लोगों का ईसीजी  जांच किया गया तथा मरीजो में निशुल्क दवा का वितरण किया     गया ।
कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ प्रियंका एवं दिव्या मार्केटिंग में शशांक अग्निहोत्री अभिषेक पाण्डेय रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के चाटर्र अध्यक्ष मुनीरूद्दीन अहमद, रोटेरियन दिलीप कुमार गुप्ता, अभिषेक अग्रहरी, त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव, सर्वजीत सिंह कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन वामिक मेराज, आदर्श अग्रवाल,  विमल कुमार तुलस्यान के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *