अनुराग लक्ष्य, 8 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
फरवरी के शुभारंभ से ही लोगों में टैक्स भरने की झलक साफ दिखाई देने लगती है। इसी मुहिम में फरवरी माह में ही राज्य सरकार द्वारा मुंबई महापालिका छेत्र में वर्ष 2023, 2024 के प्रॉपर्टी टैक्स को वसूलने के लिए बिलों के वितरड की तैयारियां शुरू कर दी थी। इस दौरान मनपा ने 2023,24 में प्रापर्टी टैक्स के 4500 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा था, जिसमें अब तक 863 करोड़ रुपए बतौर प्रापर्टी टैक्स वसूली हो चुकी है।
मार्च महीने के अंत तक हजारों करोड़ रुपए के प्रापर्टी टैक्स वसूली की चुनौती भी है। इसी लिए दिसंबर माह से ही ऑनलाइन के जरिए बिल जारी करने शुरू कर दिए थे, लेकिन 15 से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी बिल होने की वजह से इसे गंभीर राजनैतिक विरोध का सामना करना पड़ा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मनपा के tax पद्धति में कुछ सुधार करने के निर्देश भी दिए। जिसके कारण मनपा को अब नए बिल छापकर वितरित करने पड़ेंगे। अब फैसला हो चुका है कि प्रापर्टी टैक्स में कोई नई बढ़ोतरी नहीं होगी, जिससे जनता में राहत दिखाई दे रही है। साथ ही मनपा का इन डेढ़ महीनों में प्रापर्टी टैक्स वसूली का लक्ष्य 3637 करोड़ रुपए है।