निषाद ठाकुर राम जानकी पंचायती मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मस्थली अयोध्या में रामकोट स्थित वैष्णव विरक्त निषाद ठाकुर राम जानकी पंचायती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं धार्मिक वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पूर्व महंत रामदास महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत वर्तमान महंत रामसेवक दास ने दूर दराज से आए संतों महंतों व विशिष्ट लोगों का अंग वस्त्र व दक्षिण भेंट कर स्वागत सम्मान किया। साथ ही उपस्थित संत समाज गृहस्थ व भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण का कृतार्थ हुए। वैष्णव विरक्त निषाद ठाकुर राम जानकी निषाद पंचायती मंदिर के वर्तमान महंत रामसेवकदास ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया पूर्व महंत एवं गुरु रामदास महाराज के बताए रास्ते पर चलकर सनातन धर्म की मर्यादा के अनुरूप संत सेवा बंदर सेवा गौ सेवा विद्यार्थी सेवा अभ्यागत सेवा निरंतर कराया जा रहा है । अंत में उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को निराश व भूखो नहीं रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *