गोरखपुर के सहजनवा में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी में किया गया, मॉक ड्रिल का अभ्यास

गोरखपुर।राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर के सहजनवा तहसील में संयुक्त मॉक ड्रिल का अभ्यास हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी में किया गया और एसडीएम श्री कनवर सचिन सिंह सहजनवा, तहसीलदार केशव प्रसाद सहजनवा ,और गौतम गुप्ता आपदा विशेषज्ञ, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड मैनेजर महेश की देख-रेख में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहजनवा गोरखपुर (उ0प्र0) में मॉक ड्रिल का अभ्यास हुआ । जिले की विभिन्न टीमों द्वारा CBRN (केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर) इमरजेंसी पर मेगा मॉक अभ्यास किया गया।इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ. के *उपमहानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा* के कुशल दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ समन्वयक व फायर ब्रिगेड मुख्य एजेंसी के तौर पर रही। इस कार्यशाला में तमाम विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी संस्थाओं के मध्य कार्य का विभाजन, आपसी समन्वय की स्थापना व आने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी कार्य योजनाओं को बनाना शामिल हैं। इस मेगा मॉक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व एनडीआरएफ निरीक्षक गोपी गुप्ता के नेतृत्व मे 35 सदस्यी पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया। उप-जिलाधिकारी कनवर सचिन सिंह ने बताया कि “रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा होते हैं, जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है” और इस मेगा मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं वायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है, तथा इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है और समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी। एचपीसीएल के कार्यकर्ता एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मोबाइल कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग (संसाधनों सहित), स्वास्थ्य विभाग (पीएचसी सीएचसी सहजनवा), एयर फोर्स (अग्निशमन वाहन सहित) एवं गीडा क्षेत्र में स्थापित अन्य कारखानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *