अनन्ता हास्पिटल में आयोजित हुआ पेशेंट फीडबैक मैकेनिज्म कैंप

– डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव व डा० अजय चौधरी ने कैंप में बताया फीडबैक की बारीकियाँ_

– बिना फीडबैक कोई भी संस्थान आगे नहीं बढ़ सकता – डा० अजय चौधरी_

बस्ती – जनपद स्तर पर स्थापित अनंता हास्पिटल मल्टी सुविधाओं से परिपूर्ण हास्पिटल के रूप में जाना जाता है । समय – समय पर हास्पिटल में आयोजित होने वाला निःशुल्क चिकित्सा कैंप हास्पिटल को जनपद स्तर पर अलग ही सामाजिक पहचान दिला रहा है । हास्पिटल के प्रति पेशेंट व आम जनमानस का क्या दृष्टिकोण / फीडबैक है इसे जानने के लिए आईएमए के अध्यक्ष डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव व संस्थान के प्रभारी / डायरेक्टर डा० अजय चौधरी ने अस्पताल कर्मचारियों व जिम्मेदारों को पेशेंट फीडबैक की बारीरिकों को विधिवत रूप से बताया ।
फीडबैक कैंप में फीडबैक की बारीकियों को बताते हुए डा० अजय चौधरी ने बताया कि फीडबैक किसी भी संस्थान के सफलता का मूलमंत्र है । बिना फीडबैक जाने कोई भी संस्थान उन्नति नहीं कर सकता । फीडबैक से व्यक्ति विशेष या संस्थान विशेष के प्रति आमजन का सोच का पता लगाया जा सकता है एवं फीडबैक से प्राप्त जानकारियों / कमियों को सुधारकर आमजन का विश्वास जीतकर ही उन्नति की जा सकती है । फीडबैक ही स्वमूल्यांकन व सफलता की कुंजी है । मुख्य रूप से उपस्थित डॉ0 हिमांशी, डॉ0 मनशा, डॉ0 योगेन्द्र यादव, डॉ0 सुमित पटेल, डॉ0 दानिश, राजेन्द्र कुमार चौधरी मैनेजर, नर्सिंग स्टाफ विधि शुक्ला, बबिता वर्मा, सुनीता यादव, राधिका चौधरी, एकता, मनोज कुमार, संदीप कुमार, निधि चौधरी, नेहा वर्मा, जया मिश्रा, अजीत चौधरी फार्मासिस्ट , लक्ष्मी, शैलेश, आदि लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *