बस्ती – उत्तर प्रदेश में जिला बस्ती के थाना गौर जनपद बस्ती द्वारा बलात्कार से सम्बंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 19.02.2024 को थाना गौर जनपद बस्ती द्वारा मु0अ0सं0 20/2024 धारा 363 / 366 / 376AB / 506 भा0द0वि0 व 5M / 6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवा निषाद पुत्र रामकेश निषाद ग्राम बड़की केवटहिया थाना गौर जनपद बस्ती उम्र 20 वर्ष को समय करीब 23.20 बजे ग्राम डुहवा तिराहे से बस्ती जाने वाले मोड से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरान्त माननीय न्यायालय सदर बस्ती भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्रा थाना गौर , उ0नि0 विनय प्रताप सिंह थाना गौर हे0 का0 धीरेन्द्र कुमार दूबे थाना गौर जनपद बस्ती ।