कुदरहा, बस्ती।18 फरवरी लालगंज थाना क्षेत्र के परेवा गांव में रविवार को खेत की सिंचाईं के लिए खेत में रखा लिस्टर इंजन चोर उठा ले गए। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
रविवार को राधेश्याम पुत्र सेतू चौकी इंचार्ज कुदरहा को लिखित प्रार्थना पत्र दे कर अवगत कराया कि खेत की सिंचाई के लिए बोरिंग पर फिल्ड मार्शल का लिस्टर इंजन रखा था। शनिवार की सुबह जब खेत में गया तो इंजन नही दिखा। फिर स्वजनों से पता किया लेकिन किसी को जानकारी नही थी। काफी खोजा लेकिन कही पता नही चला।
इस संबंध मे चौकी इंचार्ज कुदरहा सुदीप यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है।