प्रयागराज 12 फरवरी केरल के राज्यपाल 10 मार्च को प्रयागराज आएंगे। वे इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी की पुस्तक ‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2’ का विमोचन करेंगे। साथ ही इस पुस्तक में शामिल सभी 126 लोगों को अपने हाथों से सम्मानित करेंगे। रविवार की शाम गुफ़्तगू कार्यकारिणी की सिविल लाइंस स्थित एक हुई बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई।
गुफ़्तगू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाशंकर शर्मा ने बताया कि ‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2’ में सभी क्षेत्र से प्रयागराज की सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों को शामिल किया गया है। किताब के ज़रिए कोशिश यह की गई है कि जिले के जिन लोगों ने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है, उनके कार्यों को उनके संपूर्ण परिचय के साथ एकत्र किया जाए, ताकि भविष्य में भी अगर कोई इलाहाबाद के ख़ास लोगों पर शोध करे या इस तरह की अन्य कोई जानकारी एकत्र करना चाहे तो उसे पूरी सामग्री एक किताब में ही उपलब्ध हो जाए।
इस किताब का विमोचन 10 मार्च को आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए ही गुफ़्तगू कार्यकारिणी बैठक की गई थी। बैठक में इम्तियाज अहमद ग़ाज़ी, डॉ. वीरेंद्र तिवारी, भारत भूषण वार्ष्णेय, शैलेंद्र जय, अफ़सर जमाल, शिवाजी यादव, कमल किशोर कमल, उत्कर्ष मालवीय आदि मौजूद रहे।