ज़मीनी विवाद में वृद्ध की हत्या

कुदरहा । 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले केकलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर के डड़वा पुरवा में जमीनी विवाद के चलते मारपीट शुरू हो गया। धारदार हथियार से हमला होने पर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जब कि 20 वर्षीय युवक के पैर का पंजा कट कर अलग हो गया। घटनास्थल पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंच कर जानकारी ली।
        शनिवार को दोपहर 1 बजे राममिलन चौधरी के घर पर गांव के ही दर्जनों लोगो ने धारदार हथियार से लैस होकर पहुंच गए। जब तक कुछ समझ पाते तब तक लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमे राममिलन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही 19 वर्षीय विशाल चौधरी पुत्र राममिलन चौधरी भी घायल हो गए। परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां इलाज के दौरान चिकित्सको ने राममिलन को मृत घोषित कर दिया। जब कि विशाल के पैर का पंजा काटकर अलग होने से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
        ग्रामीणों ने बताया कि राममिलन चौधरी अपनी 15 साल पुराने बनाए गए मकान का प्लास्टर कर रहे थे। जिस जगह पर मकान बना हुआ है। गांव के ही कुछ दलित बिरादरी के लोगों का यह दावा था कि उनको इसी जमीन पर पट्टा मिला है। जिसकी वजह से विगत कई सालों से इस भूमि को लेकर नोक झोक होती चली आ रही थी। 25 जनवरी 2024 को यही लोग राममिलन चौधरी के घर पर चढ़े थे जिस मामले में कलवारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 15 वर्ष पहले यह मकान बना था तब किसी से  कोई विवाद नहीं हुआ। लेकिन बाद में लोग विवाद करने लगे और आज अचानक बड़ी घटना घट गई। घटना की  जानकारी होते ही गोसैसीपुर गांव छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर क्षेत्राधिकार आलोक मिश्रा, थाना प्रभारी कलवारी भानु प्रताप सिंह, थाना प्रभारी नगर संतोष कुमार,  थाना प्रभारी कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे, थाना प्रभारी दुबौलिया नारायण लाल श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार स्वाति सिंह, नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गए।
         इस मामले को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है, घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए। ग्रामीणो ने गन्ने के खेत में छिपे तीन आरोपियों को पकड़ कर कस्टडी में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *