पालघर में मिली बेनाम लाश, दर्ज हुआ हत्या का मामला,

अनुराग लक्ष्य, 8 फरवरी
सलीम बस्तावी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
ज़िंदगी और मौत यूं तो दुनिया बनाने वाले के हाथ में है लेकिन कभी कभी कुछ शैतानियत ऐसी हो जाती है जिससे पूरी मानव जाति पर प्रश्न उठ खड़े हो जाते हैं।
मिली खबरों के मुताबिक पालघर ज़िले में एक अज्ञात वेयक्ति का शव मिलने से छेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मिर्तक के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान पाए गए। पुलिस के अनुसार यह एक हत्या का मामला है। मोखड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर ने मोखाड़ा/कसारा रोड पर वैतरना पुल के नीचे जब उस शव को देखा तब उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वेयक्ती की उम्र लगभग 30 से 35 के बीच हो सकती है।
अधिकारी ने आगे कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 हत्या और 201 अपराध के सबूतों को मिटाने की कोशिश करना के तहत मामला दर्ज किया है, जो अभी जांच परिकिर्या में है।
समाचार लिखे जाने तक छेत्र में तरह तरह की बातें आम हो रही हैं। अभी तक मिर्तक की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *