शिवपुरी 8 फरवरी (आरएनएस)। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत एक नाबालिग किशोरी ने अपने ही बॉयफ्रेंड पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले को लेकर नाबालिग में थाने में केस दर्ज करवाया है जहां पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक 14 साल की नाबालिग ने ?पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है उसकी दो तीन दिन से इन्ट्राग्राम के जरिए राज जाटव से बातचीत होने लगी थी। जिसके चलते राज ने उसका फोन नंबर भी ले लिया। ?किशोरी ने बताया है कि बीती रात्रि उसकी बडी बहन किसी रिश्तेदार के यहां चली गई थी। छोटी बहनें घर पर थी।
तभी रात्रि में 1 बजे राज जाटव का उसके पास फोन आया और कहा कि वह उसके घर के बाहर खड़ा है जिस पर नाबालिग बाहर आ गई। उसने देखा कि राज अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खड़ा हुआ है। राज उसको बहला—फुसलाकर अपने साथ ले गया और कमरे पर ले जाकर उसके साथ पूरी रात दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद नाबालिग बेहोश हो गई। वहीं उसके दोनों दोस्त रखवाली करते रहे।
सुबह परिजन उसे खोजते खोजते उसके कमरे पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने इस मामले में किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।