निर्धारित शुल्क से अधिक धन वसूली का डीएम ने लिया संज्ञान

आधार पंजीकरण केन्द्र होगा निरस्त

तत्काल प्रभाव से सेवाएं हुई बाधित

 

बहराइच 03 फरवरी। जिलाधिकारी मोनिका रानी के जनता दर्शन तहसील नानपारा अन्तर्गत सिलेटनगंज निवासियों द्वारा इस आशय का शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया कि नानपारा देहाती न्याय पंचायत बलहा में छात्र/छात्राओं के आधार नामांकन/अपेडशन हेतु नियुक्त आधार केन्द्र के संचालक शान मोहम्मद पुत्र हसन अली द्वारा नवीन आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड में संशोधन एवं मोबाईल नम्बर अपडेट करने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि की वसूली की जा रही है। शिकायती प्रार्थना-पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अश्वनी पाण्डेय को प्रकरण की जांच में इस बात की पुष्टि होने पर आधार केन्द्र के संचालक शान मोहम्मद पुत्र हसन अली द्वारा अनुमन्य सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक की धनराशि वसूली की जा रही थी। जांच रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड के प्रबन्धक निदेशक को आधार केन्द्र को निरस्त करने की संस्तृति की गई है तथा सम्बन्धित आधार पंजीकरण केन्द्र की सेवाएं तत्काल बाधित कर दी गई हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *