सिद्धार्थ नगर 3 फरवरी सिद्धार्थ नगर जनपद के महुआ गांव के पास सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नवजात बच्चे का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार महुआ गांव सिवान में गए कुछ ग्रामीणों ने दोपहर में खेत में एक बच्चे का शव देखा, शवदेखने से यह प्रतीत हो रहा था की जन्म के दौरान ही उसकी मौत हो गई थानाध्यक्ष दयानंद यादव ने बताया कि शव के मोस्ट पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारण का पता लग सकेगा।