सी डी ए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ – अपर मंडलायुक्त 

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं इंजीनियर अरविंद पाल ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट किया

बनकटी /  बस्ती – बस्ती जनपद के नगर पंचायत बनकटी मे सी डी ए एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर सी डी ए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को चंद्रकला मथौली में भव्य तरीके से आयोजित हुआ। वहीं खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने पहुंचे मुख्य अतिथि अपर मंडलायुक्त राजीव पांडे व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इंजीनियर अरविंद पाल, प्रधान जितेंद्र यादव, सर्वेश चौधरी, जगदंबा शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया।

नगर पंचायत बनकटी सी डी ए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सी डी ए एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
के सर्वप्रथम खेल कक्षा आठ के साहिल यादव हर्डल दौड़ में प्रथम, द्वितीय स्थान पर अनुरेश चौधरी, तृतीय स्थान पर गौरव पटेल व, बालिका वर्ग में साक्षी चौधरी प्रथम व सृष्टि यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मुख्य अतिथि अपर मंडलायुक्त राजीव पांडे बच्चों के भविष्य की कामना करते हुए कई बिंदुओं पर जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास का सबसे बड़ा स्रोत खेलकूद होता है। इससे बच्चों का मानसिक विकास व शारीरिक विकास दोनों बेहतर रहता है।
मौके पर लालगंज थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अवनीश सिंह अतुल पाल, राजेश अग्रहरि, अंकित पांडे, कौशल चौधरी, मोहम्मद हफीज, अजय अग्रहरि, राजेश चौधरी, प्रहलाद, प्रेम प्रकाश आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *