बस्ती 29 जनवरीथाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार चोरी के एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ व एक जोड़ी झुमका तथा 1480 रुपया भी बरामद किया है
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री चन्दन कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.12.2023 को जगदीशपुर के वादिनी मुकदमा शोभा तिवारी पत्नी स्वर्गीय हनुमान प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती के घर से हुए चोरी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 03/2024 धारा 457/380 आईपीसी दिनांक 02.01.2024 को पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त अन्नू चौधरी पुत्र रामसजन चौधरी निवासी भुँवर निरंजन थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर उसके पास से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये सामान में से एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ व एक जोड़ी झुमका तथा 1480 रुपया बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तअन्नू चौधरी पुत्र रामसजन चौधरी निवासी भुँवर निरंजन थाना कोतवाली जनपद बस्तीका निवासी है।